यह 4 ऐसी स्किल्स हैं जिन्हे अगर आप सिख लेंगे तब महीना का 25000 रूपये तक कमा लेंगे।
यह स्किल्स 16 से 20 साल के बच्चो के लिए ही हैं और पड़े के साथ यह स्किल्स सीखकर वह अपना career शुरू कर सकते हैं।
4) Video Editing
वीडियो एडिटिंग सिखने के लिए आपके पास laptop /पक होना जर्रोरी नहीं है। एंड्राइड फ़ोन का इस्मेताल करके भी आप वीडियो एडटिंग सिख सकते है। वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत से ऐप्स हैं उनकी मदद से आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बन सकते हैं।
वीडियो एडिटर बनने के बाद आप freelancer बन सकते हो और कई Youtubers को वीडियो एडिटर्स की जरूरत होती हैं उसके लिए वह एडिटर को हर एक वीडियो एडिट करने के लिए 5000 रूपये तक देते हैं।
3) Game Developer
गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बड़ रही हैं और गेम बनाने के लिए गेम डेवलपर्स की भी कमी हो रही हैं जिसके लिए कम्पनीज उन्हें तलाश रही हैं अगर आपका गेम में इंट्रेस्ट हैं तब आप अपना करियर इसमें बना सकते हैं और आपको काफी ज्यादा सैलरी भी मिलेगी।
एक जूनियर गेम डेवलपर महीने का 40000 रूपये तक कमा सकता हैं और कुछ सालो बड़ जब वह सीनियर हो जाता हैं तब उसकी सैलरी महीना 100000 रूपये तक हो जाती हैं।
2) Graphic Design
इसे सिखने के लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ेगा अगर आप अच्छी designs बना सकते हैं तब आप इसकी तरफ जा सकते हो इसके लिए आपको बेसिक फोटोशॉप आना चाहिए जो आप सिर्फ 30 मिनट्स में सिख सकते हो। और फिर यूट्यूब पर ग्राफ़िक डिज़ाइन के courses देखकर आप सिख सकते हो।
ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी महीना 35000 रूपये होती हैं और एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सभी कम्पनीज को जरूरत होती हैं और साथ ही आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स भी ले सकते हैं।
1) App Development skill
अधिकतर बच्चे अप्प डेवलपमेंट के करियर को चुनते हैं और फिर वह coding की मदद से अप्प्स बनाना सीखते हैं यह आप अपने स्कूल ख़त्म करने के बड़ collage में सिख सकते हैं। उसके बाद उन्हें सॉफ्टवेयर/आईटी कंपनी में जॉब मिल जाती हैं
अप्प डेवलपर और वेब डेवलपर की सैलरी उनके experience पर मिलती हैं अगर कोई नया अप्प डेवलपर हैं तब वह महीना का 20000 रूपये कमा सकता हैं और अगर वह ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स ही लेता हैं तब वह उससे भी 20000 रूपये तक कमा लेगा
0 Comments